Loshu Grid

लोशो ग्रीड चार्ट

लोशु ग्रिड के ९ खानो मे आपके जन्मतारीख ८ अंक लिखने पर आपके अंको के खानो मे आनेवाली संख्या के अनुसार आपका स्वभाव बनता है | इसके बारे मे हम विस्तार से चर्चा करते है |                                                                   १ वैचारिक स्वभाव 

आपके जन्मतारीख के अनुसार अगर आप के लोशु ग्रिड के पहले उपर से नीचे वाले तीन अंक यदी मिल जाते है  जीन मे ४ ३ ८ ऐसे अंक आते है तो आप का वैचारिक स्वभाव (थॉट प्लेन ) होता है | ऐसे लोग जिवन मे सोच समझकर चलते है | जिवन के फैसले सोच समझकर लेते है | कोई भी काम यु ही नही करते हर काम की अपनी योजना (प्लानिंग ) करते है | ये लोग बडे ही (क्रियेटीव) सृजनात्मक और धेय्यवान होते है | ४ अंक राहू का होता है इसलिये इनको पैतृक धन मिलने की बहोत ज्यादा संभावनाए होती है | अधिकांश रूप से ये लोग पैसे से परिपूर्ण होते है | ३ अंक गुरु का होता है इसलिये इन्हे हर समय सलाह भी सही मिलती है | साथ ही साथ ८ अंक शनी का होता है इसलिये धन के मामलो मे ये लोग बडी ही सोच समझकर व्यय करते है |                                                                       2 इच्छा स्वभाव 

आपके जन्मतारीख के अनुसार अगर आप के लोशु ग्रिड के दुसरे उपर से नीचे वाले तीन अंक यदी मिल जाते है  जीन मे ९ ५ १ ऐसे आते है तो आप का इच्छा स्वभाव ( विल प्लेन ) होता है | ऐसे लोग जिवन मे बडे ही जुनुनी स्वभाव के होते है | इनमे नया कर गुजरने की क्षमता होती है | किसी भी काम को कभी अधुरा नही छोडते | बडी लगन से ये काम करते है | इसलिये कामयाब भी होते है और नाम भी कमाते है शोहरत भी मिलती है | ये लोग कामयाबी अपने मेहनत से हासील करते है |  ९ अंक मंगल का होता है जिनसे इन्हे पैसा भी मिलता है साथ ही साथ ५ का अंक बुध का होता है जीससे इन्हे कामयाबी मिल जाती है | इनकी बाते बडी प्रभावकारी होती है साथ ही साथ १ अंक सूर्य का होता है जिनसे इनको जॉब और पैसा भी काफी मात्रा मे मिल जाता है |

३ कृती स्वभाव 

आपके जन्मतारीख के अनुसार अगर आप के लोशु ग्रिड के तिसरे उपर से नीचे वाले तीन अंक यदी मिल जाते है  जीनमे २ ७ ६  ऐसे आते है तो आप का कृती स्वभाव ( अक्शन प्लेन )  होता है | ऐसे लोग काम मे विश्वास रखते है  जिवन मे बडे ही प्रभावी होते है जीवन के बडे से बडे फैसले ये लोग बहोत जलद १ मिनिट के अंदर ले लेते है | अपने फैसलो पर अडीग रहते है इन्हे उतने ही जल्दी गुस्सा भी आ जाता है | ये लोग बहोत ही सटीक तेज दिमाग वाले होते है | २ अंक चंद्रमा का होता है इसलिये ये लोग बडे ही शांत स्वभाव के होते है | दिमागी जुनून बहोत ज्यादा होता है इसलिये ये लोग दिल के जगह दिमाग से फैसले करते है और जिवन मे सफल भी रहते है | ४ दिमागी स्वभाव 

आपके जन्मतारीख के अनुसार अगर आप के लोशु ग्रिड के पहले बाये से दाये वाले तीन अंक यदी मिल जाते है  जीन मे ४ ९ २ ऐसे अंक आते है तो आप का दिमागी स्वभाव (मेंटल प्लेन ) होता है | ऐसे लोग जिवन मे बडे ही बुद्धिमान होते है | इनका दिमाग बहोत ही शार्प होता है | उनकी मन की शक्ती बहोत ज्यादा प्रभावी होती है | दिमागी कसरते बहोत ज्यादा होने  की वजह से ये लोग ज्यादा मेहनत वाले काम नही करते | ४ अंक राहू का होता है इसलिये इनको पैतृक धन संपदा मिलने की बहोत ज्यादा संभावना होती है | साथ मे ९ अंक मंगल का होता है जीस वजह से हमेशा सही रस्ता दिखाता है और ये लोग अपने फैसलो मे सही हो जाते है | साथ ही साथ २ अंक चंद्रमा का होता है जिनकी वजह से इनका स्वभाव शांत होता है किसी प्रकार की हानी होने का खतरा बहोत ही कम हो जाता है |   

                                                                      ५ भावूक स्वभाव 

आपके जन्मतारीख के अनुसार अगर आप के लोशु ग्रिड के दुसरे बाये से दाये वाले तीन अंक यदी मिल जाते है  जीनमे ३ ५ 7 ऐसे अंक आते है तो आप का स्वभाव इमोशनल प्लेन होता है | ऐसे लोग जिवन मे बडे ही भावूक      स्वभाव के होते है |  इनकी ज्यादातर भावुकता ईश्वर भक्ती मे होती है साथ ही धार्मिक बातो मे इनका ज्यादा      लगाव होता है | ये लोग औरो के साथ बहोत जल्दी जुड जाते है | मन के भोले स्वभाव के होते है | ये लोग जिस भी    क्षेत्र मे जाते है सफल हो जाते है | ३ अंक गुरु का होता है इसलिये इन्हे सही समय पर सही सलाह मिल जाती है | ये दोस्ती भी परख कर ही करते है | ५ अंक बुध का होता है इसलिये ये बडे ही प्रभाव वाले लोग होते है | साथ ७ अंक केतू का होता है इसलिये संतान सुख सुखमय भी होता है |  

६ कार्य स्वभाव 

आपके जन्मतारीख के अनुसार अगर आप के लोशु ग्रिड के तीसरे बाये से दाये वाले तीन अंक यदी मिल जाते है  जीनमे ८ १ ६  ऐसे अंक आते है तो आप का स्वभाव प्रक्टीकल प्लेन होता है | ऐसे लोग जिवन मे बडे ही प्रक्टिकल होते है किसी के बताने पर सहज विश्वास नही रखते | ८ अंक शनी का होता है इसलिये ये लोग पैसे के बारे बहोत ही चाणाक्ष होते है | १ अंक सूर्य का होता है इसलिये ये ज्यादातर नौकरी मे पाये जाते है अपनी काबिलीयत सिद्ध करणे के लिये ये लोग मेहनत पर भरोसा रखते है | ये लोग हमेशा दोनो बाजुसे हर चीज को तौलते है फिर निर्णय लेते है |

७ भाग्य स्वभाव 

आपके जन्मतारीख के अनुसार अगर आप के लोशु ग्रिड के तीरचे वाले तीन अंक यदी मिल जाते है  जीनमे ४ ५ ६ ऐसे अंक आते है तो आप का स्वभाव लकी प्लेन होता है | ये लोग जिस भी क्षेत्र मे जायेंगे जरूर सिद्ध होंगे | ४ अंक राहु का होता है इसलिये ये कर्मठ भी होते है साथ ही साथ ५ का अंक बुध का होता है इसलिये अपनी वाणी से सबको शांत और समाधान पूर्ण बाते करते है साथ ही साथ ६ अंक शुक्र का होता है इसलिये वैभव शाली भी होते है | 

                                                                       ८ भाग्य स्वभाव 

आपके जन्मतारीख के अनुसार अगर आप के लोशु ग्रिड के तीरचे वाले तीन अंक यदी मिल जाते है  जीनमे २ ५ ८ ऐसे अंक आते है तो आप का स्वभाव लकी प्लेन होता है |  ऐसे लोग आपको रियल इस्टेट क्षेत्र मे ज्यादा रहते है |  ये लोग जमीन बिक्री के क्षेत्र मे बहोत ज्यादा परिपूर्ण और कामयाब होते है | २ का अंक चंद्रमा का होता है इसलिये ये लोग शांत स्वभाव के होते है बडे शांत पूर्ण तरीके से अपनी कामयाबी पा लेते है | साथ मे ५ अंक बुध का होता है इसलिये अपनी बातो से सबका मन जीत लेते है साथ ही साथ ८ अंक शनी का होता है इसलिये पैसे के बारे मे निर्णय बडे सोच विचार करके लेते है | 

भिखारीयो के लिये भी होगा देश मे A.T.M

भिखारीयो के लिये भी होगा देश मे A.T.M

दोस्तों मै जो लिख रहा हू शायद आपको पढकर मजाक लगेगा मगर यह  भारत सरकार भविष्य मे शायद एक ऐसा ATM विकल्प लायेगी जो बहोत अनोखा होगा आज हम सडक पर हजारो की तादाद मे भिखारी दिखाई देते है . देश के विकास मे भिखारियो की बडी तादाद रोडा बन रही है. सरकारी योजनाये विफल हो जाती है गरीबो के लिये चलाई जानेवाली योजनाये इन्ही कारनो से विफल होती है गरिबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग इन्ही  भिखारीयो मे से होते है लोग भीख क्यो मांगते है शायद उन्हे पालने वाला कोई नहि होता मजबुरन उन्हे भीख मांग कर जीवन यापन करना पडता है मगर बहोत जल्द ये तस्वीर बदलने वाली है दुनिया के कई देशो मे एक तकनीक के जरीये भिखारी ATM से पैसा निकलकर दो वक्त का खाना सरकार के पैसे से खाकर जी लेते है दुनिया के कई देशो मे भीख मांगना अपराध है शायद भारत मे भी ये  ये कानून बनकर भीख मांगना बंद हो सकता है  सभी विकसित देशो मे लोगो के पास उनके नागरीको की  पुरी जानकारी होती है .आधार जैसा कोई कार्ड होता है जिसमे  एक ऐसा बिंदू होता है जो इन्सान कोई काम नहि कर सकता वो अपने कार्ड मे उसे चालू कर लेता है उस व्यक्ती कि सारी जानकारी सरकार के पास होती है देश के किसी भी ATM से वो व्यक्ती सरकार द्वारा निर्धारित रकम दिन मे सुबह ओर शाम  को सिर्फ दो बार  कार्ड से या उंगलिया या आंखे पडताल करके निकाल  सकता है उसे सरकारी कोई भी अन्य सुविधा नही मिलती किसी ओर के उंगलीयोके निशाण ,आंखो के रेटीना दुनिया मे  किसी अन्य से कभी भी मेल नही खाते. भारत मे भी आधार कार्ड है उसको अपडेट करके यह योजना चालू की जा सक्ती है आधार कार्ड और ATM मे कूछ बदलाव करके सरकार भिखारियो के लिये यह सुविधा चालू कर सकती है  जिसके आधार कार्ड मे यह सुविधा चालू रहेगी उसे सरकार  की अन्य कोई भी सुविधा या मदत नही मिलेगी देश मे आयकर भरने वालो को इस फंड मे राशी जमा करणे पर आयकर अधिनियमोके अधीन अधिक छुट दी  जायेगी सरकार को अपनी जेब से ज्यादा रकम नही जुटानी पडेंगी  सरकार के पास ये जानकारी तो सही होगी कि देश मे कितने भिखारी  मौजूद है ओर जो लोग प्रतिदिन भीख मांगने  के लिये अपना समय खर्च करते है वो जब गरिबी रेखा के नीचे मजबूर जीवन जिते  है तो उनके प्रती सरकार का ये दाईत्व बनता है के उनको भी जिने का हक है  सरकार को ये समझ आयेगा कि सच मे  कितने लोग गरिबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है इस प्रणाली से देश मे अमीर ओर गरीब का फरक मतदान जैसा हो जायेगा कोई इन्सान रोटी के लिये भटकता नजर नही आयेगा  समानता का परिचय आम जनता को आ जायेगा सरकार कि भी एक बडी मुश्कील जो सालो से चल रही है वो हल हो जायेगी विभिन्न सरकारी योजना मे  जानेवाला धन भी गरिबी कम नहि कर सका मगर जिनका इस संसार मे शायद कोई नहि उनके लिये यह योजना अम्रित सिद्ध होगी ओर देश मे सही मायनो मे स्वराज्य स्थापित होगा  साथ ही साथ भिखारी लोगो के रहने के लिये संस्थाये खोलंनी चाहिये 

नागपूर जिल्हा परिषद आदर्श शिक्षक पुरस्कार वाद मिटेल का कधी ?

पंचायत राज व्यवस्थेत ग्राम विकास विभागातील जिल्हा परिषद हा अत्यंत महत्वाचा घटक असून शिक्षक हा अत्यंत तळागाळात दैनदिन काम करणारा जनतेला विश्वासपात्र असा शासकीय कर्मचारी आहे. जिल्ह्यातील सर्वच खेड्यापाड्यातील अत्यंत हलाकीच्या परीस्थितीत आपले कर्त्यव्य चोखपणे निभावणे हे शिक्षकाचे ध्येय आहे. अनादी काळापासून शिक्षक ते कार्य मोठ्या कर्त्यव्य तत्परतेने आजही पार पाडतो आहे. त्या शिक्षकच्या  कामाची परतफेड होऊच शकत नाही. डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन यांच्या जन्मदिनी वर्षातील एक दिवस ५ सप्टेंबर हा शिक्षक दिन म्हणून संपूर्ण देशात साजरा केला जातो. देशातून विविध भागातून देश पातळीवर राज्य पातळीवर जिल्हा पातळीवर तालुका पातळीवर आदर्श शिक्षक पुरस्काराचे आयोजन दरवर्षी शासना तर्फे केले जाते पण मागील तीन वर्षाचा इतिहास लक्षात घेता नागपूर जिल्हा परिषदेत आदर्श शिक्षक पुरस्कार हा वेगवेगळ्या कारणामुळे वादात अडकलेला दिसून येतो कधी तो शिक्षक विरुध्द पदाधिकारी असा असतो तर कधी शिक्षक संघटना विरुद्ध शासन असा असतो तर कधीकधी तर तो व्यक्ती विरुद्ध प्रशासन असा असतो. शिक्षक संपूर्ण वर्षभर आपल्या परी उत्तम व चांगले कार्य करीत असतात. त्याची पावती म्हणून त्यातील काही शिक्षकांची आदर्श शिक्षक म्हणून निवड केली जाते. देश व राज्य पातळीवर पुरस्काराचे नियोजन असते पण जिल्हा पातळीवरील पुरस्कारात काही ना काही तरी अडीअडचणी दरवर्षी येताना दिसतात. ऐन वेळेवर पुरस्कार वितरणाच्या आदल्या रात्री अचानक कार्यक्रम रद्द झाल्याची घोषणा प्रशासन करते ही अत्यंत खेदाची व चीड आणणारी घटना आहे. जे शिक्षक जीवनाचे उत्तम नियोजन करायला सर्वाना शिकवितात त्यांच्या आदर तिथ्याचे दिवशीच ढिसाळ नियोजन आखून प्रशासन त्यांची थट्टा करते हे अतिशय निंदनीय आहे. कार्यक्रम एखाद्या आचार संहितेच्या नावावर रद्द केला जातो व तो पुढे घेतला जाईल असे तुघलकी फर्मान सोडले जाते. कारण सबळ नसताही बिचारा शिक्षक निमुटपणे सर्व सहन करतो.कारण तो सहनशील आहे संयमी आहे. त्याच्या सहनशीलतेचा अंत पाहण्यात कदाचित प्रशासनाला मजा येत असावी. शिक्षकांच्या डझनावारी झालेल्या संघटना व त्यात विखुरला गेलेला शिक्षक निमुटपणे हे सर्व सहन करीत आहे. हे सर्व अनाकलनीय आहे.हक्काचा पुरस्कार गुरुदिनी मिळत नाही व त्यासाठी विचारवंत शिक्षक काहीच ब्र  सुद्धा काढत नाहीत हे अतिशय वेदानादाहक आहे. ज्यांना अस्तित्वाचे भान नाही ते उत्तम भविष्य निर्माण करू शकत नाही. राज्यात सर्वत्र जवळपास सर्व जिल्ह्यात ग्रामपंचायतीच्या निवडणुका आहेत. सर्वच जिल्ह्यात आचारसंहिता घोषित झालेली आहे. त्या त्या जिल्ह्यात जर शिक्षकांच्या पुरस्कारासाठी आचारसंहिता हा मुद्दा आडवा येत नसेल तर फक्त नागपूर जिल्ह्यात का आडवा येतो याचा विचार केला तर नागपूर जिल्ह्यात यापेक्षाही एक वेगळे घरभाडे भत्ता हे प्रकरण संपूर्ण राज्यात गाजते आहे. राज्यातील इतर सर्व जिल्ह्यात शिक्षक बांधवाना वेतन सोबत घरभाडे देय आहे फक्त नागपूर जिल्ह्यातील प्राथमिक शिक्षकांना मुख्यालय या मुद्द्यावर घरभाडे भत्ता गोठविण्याचा प्रकार नागपूर जिल्हा परिषदेने मागील ४ महिन्या पासून केलेला आहे. जिल्ह्याचे पालकमंत्री सदर निर्णय चुकीचा असल्याचे शिक्षक संघटनच्या प्रतिनिधीना सांगतात. व लवकरच काढला जाईल अशी बोळवण करतात. सामान्य शिक्षक यांनी योग्य तो निर्णय घेण्याची व एकत्र येऊन घरभाडे भत्त्याचे नेमके कारण विचारण्याची ,जाब विचारण्याची वेळ आता आली. एक ना अनेक प्रकरणे जिल्हा परिषद शिक्षकांची अनेक वर्षापासून प्रलंबित आहेत. जे शिक्षक पोटाला चिमटे घेऊन उज्वल भविष्यासाठी भविष्य निर्वाह निधी साठी मासिक वर्गणी वेतनातून कपात करतात त्यांचे १८ ते २० महिने कपात विवरण व कपात केलेले पैसे जिल्हा परिषद विभागाला जात नाहीत तर पोटाला चिमटे घेऊन अकस्मात मुत्याला सामोरे ज्यान्यासाठी जीवन विमा मासिक वर्गणी वेतनातून कपात करतात त्यांचे १२  ते १५ महिने कपात विवरण व कपात केलेले पैसे जीवन विमा कार्यालयाला जात नाहीत याला दुर्दैव म्हणावे लागेल. कर्जापोटी घेतलेल्या रकमेचे हप्ते २ ते ३ माहिने संबंधित बँकेला पतपेढीला जात नाहीत या पेक्षा शिक्षकाच्या जीवनातील दुसरे काय दुर्दैव असू शकते. या सर्वाना वाचा फोडण्याची वेळ आली आहे. शिक्षकांच्या सहनशीलतेचा आता अंत होत आलेला आहे. शिक्षकांचा बंध आता ज्वालामुखीच्या रुपाने लवकरच उद्रेक रूप घेणार हे कालच ठरवेल.

क्या आप जानते है TAX की चोरी कैसे होती है ?

                

आज भी देश के ८० प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर करते है. खेती मे ज्यादा मेहनत ओर मनचाही फसल की उम्मीद न होणे के वजह से नौजवानो का झुकाव इस तरफ ज्यादा नही है. शहरीकरण के बढते प्रभाव से शहर से लगकर जितनी भी जमीन है वो जमीन शहरीकरण के नाम पर बिक गई है ओर जो बची है वह बिकने  के कगार पे है. इस देश मे चार प्रकार के लोग होते है जो विभिन्न प्रकार से tax की चोरी करते है.

०१. किसान

०२. सुनार या ज्वेलर

०३. जमीन डेवलपर

०४. कारखानदार

०५. हवाला एजंट

इन मे से सबसे पहले तो किसान अपनी जमीन किसी प्लॉट डेवलपर को बेच देते है. वो डेवलपर  किसान को नगद रुपये देकर जमीन का भाव ज्यादा देकर जमीन खरीद लेता है ओर सभी पैसे कॅश मे दे देता है. किसान भी अपने जमीन के पैसे कॅश मे ले लेता है उसे जमीन बिकणे पर एक साल तक सरकार को कोई हिसाब नही देना पडता. अगर उस किसान को वो पैसे बँक द्वारा मिले होते तो लेनेवाला ओर देनेवाला दोनो को पैसे का हिसाब देना पडता था.  मगर अब नगद पैसे मिलने से सरकार का मिलने वाला राजस्व डूब जाता है. किसान सभी पैसे कॅश मे मिलने पर तुरंत उस पैसे को अपने किसी पहचान के सुनार या ज्वेलर के यहा जाकर मन को तसल्ली हो इतने रुपियो के गहने या आभूषण नगद मे बनवा लेता है. वो उससे कोई भी पक्का बिल नही लेता. जिसकी वजह से वह सुनार से  खरीदी किया गया सोना भी कर रहित ले आता है ओर पडे पैमाने आपको बेचा गया सोने पर tax चोरी हो जाती है या तो सुनार पुराने सोने से ही नये आभूषण बना कर देता है इससे वो किसान से जो tax के पैसे लेता है वो खुद ही रखता है ओर tax चोरी हो जाती है. बचे पैसे से शहर मे एक दो प्लॉट खरीद लेता है . बचे थोडे पैसे बँक मे जमा कर लेता है. किसान बडे पैसे से शहर मे एक दो प्लॉट खरीद लेता है . बचे हुवे थोडे पैसे बँक मे जमा कर लेता है.  सुनार के पास बडी मात्रा मे नगद पैसा आता है तो वो उस पैसे को या तो प्रापर्टी डीलर से प्रापर्टी खरीदकर जमा करा देता है या तो फिर से डेवलपर को  नई जगह खरीद्ने के लिये या कोई प्रोजेक्ट पुरा करणे के लिये पैसे बडे ब्याज पर दे देता है.  या तो बडे कारखानदार को हुंडी के रूप मे पैसे दे देता है. यदी  पैसे ज्यादा मात्रा मे जमा हो तो हवाला एजंट के जरीये विदेशो मे भेज देते है. प्लॉट डेवलपर अपने धंदे के ज्यादा तर व्यवहार कॅश से करते है. अपना पैसे जमीन खरीदने वाले किसानो को कॅश मे देते है या किसी भी बडे से कारखानदार हुंडी के रूप मे बडे ब्याज पर दे देते है.  अतिरिक्त  ज्यादा पैसा जमा होने पर हवाला एजंट के जरीये विदेशो मे भेज देते है.यदी ये सब व्यवहार बँक द्वारा होता तो सबको पैसे का हिसाब सरकार को देना पडता है. लेकीन बडे पैमाने पर कॅश का इस्तमाल होने से सरकार का बडा नुकसान हो रहा है.

हवाला एजंट अपना कमिशन काटकर सबसे पहले तो पैसे को देश मे ही अपने अन्य ग्राहको मे बाट देता है या तो ज्यादा होने पर फिर देश के बाहर भेज देता है. इससे tax चोरी ज्यादा होती है. बेईमानी का पैसा होणे से किसी भी प्रकार कि कोई कागजी कार्यवाही नही होती.  मगर सुनने मे ओर पढने मे अक्सर ये  आता है की इसमे बहोत ज्यादा इमानदारी होती है. यदी सरकार ऐसा नया कानुन बनाये के १०००० रु से बडा एक दिन मे कोई भी लेनदेन नगद रूप मे नही होगा तो इन सभी बातो पर थोडा नियंत्रण आ जायेगा. ५०० रु से ज्यादा खरीदी या बिक्री की पक्की रसीद होनी ही चाहिये जो कि G.S.T. मे प्रावधान है. सक्ती से कानून का पालन करना चाहिये. इससे देश का विकास होणा लागभग तय है

क्या आप बिना झंझट के अगली सात पुश्तो तक आमदनी पाना चाहते हो ?

भारत मे आज भी लोगो को किताबो से ज्यादा लगाव मंदिरो मे है. लोग मंदिरो मे अपने आप को मन शांती पाने के लिये ज्यादा से ज्यादा व्यस्त कर लेते है. धार्मिक भावना बचपन से ही भरी होने के वजह से हर किसी को मंदिर मे जाना अपनी श्रद्धा को पूर्ण करणे का एक माध्यम बन चुका है.  मेरा ये स्पस्ट मानना है के हर चीज को एक व्यवसाईक तरीके से देखना चाहिये. जीवन मे हर किसी इन्सान को जीवन यापन करणे के लिये कोई न कोई बिझनेस या नौकरी तो करनी ही पडती है. मेरे विचार से  तो मंदिर का एक बेहतर बिझनेस हो सकता है. मेरा ये सपना है. यदी कोई बँक या ऐसा व्यक्ती जो मुझे वित्तीय मदत करे तो मै भविष्य मे अपने लक्ष को पुरा करने वाला बिझनेस पर आज से ही काम करना चाहता हु. मेरा ये मानना है की अगर आपके मन मे एक उभारता हुवा सपना है जिसको पुरा करने की क्षमता आपमे है. तो वो एक दिन जरूर पुरा होगा. आपकी पहचान उन वैचारिक लोगो के साथ है जो हमेशा बिझनेस मे रुची रखते है. अपना  हर कदम बडी जोखीम से रखते है ओर भविष्य के लिये निवेश करते है  वो ही इन्सान आर्थिक मदत करणे मे सक्षम रहते है. वो आपको जरूर आर्थिक मदत करेंगे. इसके लिये मुझे या आप को एक पब्लिक ट्रस्ट बनाना है जिसका आजीवन अध्यक्ष मै या आप ही रहेंगे ओर सचिव मेरे या आपके परिवार के लोग रहेंगे बाकी सदस्य परिवार, रीश्तेदार या मित्रो  से  होंगे कम से कम २१ या उससे ज्यादा हो तो बेहतर होगा . अपनी योजना को पूर्ण करने के लिये यदी मेरी राशी काम पड जाती है तो किसी से करोड रुपियो का कर्ज लेने की ओर समय पर चुकाने की क्षमता रखता हु.  इसलिये एक बडी राशी का कर्ज किसी बिझनेस मेन ले लुंगा जो मेरे योजना को समझे. स्वयं की या कर्जे की कुल राशी से किसी भी हायवे पर १० से २० एकड का एक छोटासा प्लॉट खरीदना है. बचे पैसो से मंदिर का निर्माण चालू करायेंगे. मंदिर का निर्माण कार्य चालू करते ही लोगो मे प्रचार अपने आप चालू हो जायेगा. मंदिर बनाने मे काफी धन की आवश्यकता होगी जो समय समय पर पुरी हो जायेगी . कर्ज ओर लोगो से मिली मदत से मंदिर का निर्माण कार्य पुरा हो जायेगा. हायवे से गुजरने वाले वाहन थोडी देर के लिये ही सही पर मंदिर मे रुकना पसंद ही करेंगे . देश मे मंदिर के ट्रस्ट के धन पर फिलहाल कोई  इंकम टैक्स नही लगता. लेकीन ये एक व्यवसाय होने  से सरकारी नियमो के अधीन जो भी  टैक्स सरकार द्वारा निर्धारित होगा वो भर दिया जायेगा. मंदिर मे मिलने वाला दान का धन ट्रस्ट का होता है.  उसी दान के पैसो से मंदिर की अधिक से अधिक सजावट ओर सुविधाये बनाई जायेंगी. जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग प्रभावित होकर मंदिर मे आ सकेंगे.

ट्रस्ट के पैसे का पुरा हिसाब काम्पुटर द्वारा रखा जायेगा. समय समय पर नई योजनाये लागू की जायेंगी.  काफी अनोखी सुविधाये देश मे पहली बार किसी मंदिर मे दिखाई देंगी

०१. मंदिर ट्रस्ट द्वारा बारकोड सिस्टम से वाहनो की आवाजाही की जायेगी. वाहन पार्किंग के लिये तथा मंदिर प्रशासन से किसी प्रकार की खरीद के लिये डीजीटल अकाउंट बनाये जायेंगे. जिसकी वजह से एक काउटर पर पैसे भरने से कभी भी उस कार्ड का उपयोग मंदिर मे हो सकेगा. कार्ड को रीचार्ज करणे की सुविधा रहेगी.

०२. मंदिर प्रवेश ऑनलाईन ही रहेगा हर व्यक्ती को आगमन पर बार कोड स्ट्रीप मिलेगी जिसे अपने सर पर पहने रहना होगा जो हर समय स्कॅनर माशिनो द्वारा स्कॅन होती रहेगी. जीससे हर भाविक की जगह  मंदिर प्रशासन को पता चलेगी किसी के गुम हो जाने पर तुरंत पता चल जायेगा. कोई भी भक्त अपनी सुविधा के अनुसार देश विदेश से दर्शन के लिये ऑनलाईन अप्लाय कर सकेगा. समय पर आने वाले भक्त भी ऑनलाईन सिस्टम से ही उपलब्ध समय पर प्रवेश कर पायेंगे.

०३. मंदिर मे प्रवेश करने वाले हर इन्सान का बायोमेट्रिक रजिस्टर होना अनिवार्य रहेगा. मंदिर मे आधार कार्ड ओर थंब द्वारा ही प्रवेश मिलेगा जीससे आने वाले हर इन्सान की सही पहचान हो सके. मंदिर मे आते समय कॅशलेस कार्ड मे अपनी राशी जमा करानी होगी. ओर जाते समय पर बायोमेट्रिक सिस्टम ओर कार्ड सिस्टम  पुरा करना अनिवार्य होगा. सिस्टम द्वारा कार्ड मे बची राशी तुरंत काउटर पर वापीस की जायेगी.

०४  मंदिर परिसर मे किसी भी प्रकार की खरीद के लिये जैसे पूजा, प्रसाद, खिलोने, मनोरंजन या अन्य सुविधा के लिये मंदिर द्वारा जारी कार्ड ओर बायोमेट्रिक का इस्तमाल करना होगा. मंदिर परिसर मे नगद रुपियो से सिर्फ कार्ड रीचार्ज किया जायेगा.

०५. जिन लोगो ने मंदिर विकास के लिये धन दिया है उनकी धन राशी ओर नाम मंदिर की स्क्रीनो पर २४ घंटे प्रसारित की जायेगी.

०६.मंदिर मे सेक्युरीटी गार्ड ओर सी सी टी व्ही कॅमेरे लगाये जायेंगे. जो २४ घंटे सुरक्षा का जिम्मा उठायेंगे.

०७. मंदिर परिसर मे एक सुंदर गार्डन बनाया जायेगा. विविध प्राणीयो के आकार झाडो ओर लताओ को दिये जायेंगे. जिसमे भगवान की अर्तीयो की धून पर नाचने वाले पाणी के फवारे होंगे. जिसे देखने  के लिये लोग काफी मात्रा मे आयेंगे.

०८.मंदिर मे बिजली की व्यवस्था सोलर सिस्टम पर दिन मे की जायेगी जरुरत से समय ही बिजली का उपयोग होगा. एक बडा सोलर सयंत्र मंदिर परिसर मे लगाया जायेगा जिसे देखने के लिये भी लोग मंदिर मे आयेंगे.

०९. मंदिर मे अपनी योग्यता के उपर ही कर्मचारी भरती होंगे जीसमे गार्डस,सफाई कर्मचारी ,पुजारी, ईलेक्ट्रीशियन, कॉम्पुटर इंजिनियर, काम्पुटर ऑपरेटर , दुकान ऑपरेटर ,परचेस ऑफिसर ,अकाऊंटंट, कार्पेंटर  आदी प्रकार के विभिन्न कर्मचारी होंगे. जिनको उस वक्त के सरकारी कर्मचारीयो के तरह नियुक्ती पत्र के साथ हर साल वेतन वृद्धी ओर समय पर वेतन दिया जायेगा.

१०.दान के पैसो से एक विशाल भक्त निवास बनाया जायेगा . जिसमे दूर से आने वाले लोग ठहर सकेंगे. उससे भी ट्रस्ट को फायदा होगा. किसी भी परिस्थिती मे सिंगल व्यक्ती को भक्त निवास मे कमरा नही दिया जायेगा उसे सामान्य अतिथी गृह मे रहना होगा. ट्रस्ट की आय बढने पर आजू बाजू की जमीन ट्रस्ट खरीद लेगा ओर अधिक सुविधाये बनने से लोगो को आना काफी बढ जायेगा.

 ११. श्रद्धा के अनुसार लोग  फुल ,नारियल ,प्रसाद ,खिलोने मंदिर परिसर मे खरीदेंगे. साथ ही साथ मंदीर की डिजिटल दानपेटी मे अनोखे तरीके से डिजिटल धन का कॅशलेस दान भी करेंगे.